जालंधर मर्डर केस में Police Action, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 08:27 PM (IST)

महतपुर (छाबड़ा) : जालंधर पुलिस ने आज गांव उधोवाल में हुए मर्डर केस में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने उक्त कत्लकांड के आरोपी को 2 घंटों के भीतर काबू कर लिया है। गांव उधोवाल में गोलियां मार कर कत्ल किए गए युवक के मामले में आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। इस बारे जानकारी देते पुलिस अधिकारी भुल्लर ने बताया कि गुरबख्श कौर पत्नी कश्मीर लाल और दीपक कुमार को उसके घर में घुस कर रवि कुमार उर्फ रवी पुत्र दरबारा राम वासी उधोवाल ने रिवाल्वर से गोलियां मारीं। जिस करके गुरबख्श कौर की मौत हो गई और उसके बेटा दीपक कुमार सिविल अस्पताल जालंधऱ में दाखिल है। पुलिस ने आरोपी रवि कुमार से मोटरसाइकिल, रिवाल्वर, 5 खोल बरामद किए हैं।