Sidhu Moosewala के फैन पर पुलिस का Action, नहर में गिरा दी थी थार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 10:37 AM (IST)

जालंधर(सोनू): जालंधर में गत दिवस बस्ती बावा खेल की नहर में अपनी थार गिराने वाले एडवोकेट पर पुलिस ने एक्शन लिया है। जानकारी के अनुसार खुद को सिद्धू मूसेवाला का फैन कहने वाले एडवोकेट हरप्रीत सिंह के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। एडवोकेट पर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर केस दर्ज हुआ है।
गौरतलब है कि कल बस्ती बावा खेल की नहर में एडवोकेट ने अचानक थार गाड़ी गिरा दी। इस घटना के समय बच्चे नहर में नहा रहे थे, जो बाल-बाल बच गए। एडवोकेट ने सिद्धू मूसेवाला का नाम इस्तेमाल करके कहा कि सिंगर को इंसाफ दिलाने के लिए उसने यह कदम उठाया। एडवोकेट की वीडियो भी वायरल हो रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here