गैंगस्टर गगनदीप सिंह की निशानदेही पर पुलिस की कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 06:16 PM (IST)

दोराहा (विनायक): खन्ना जिला पुलिस ने हाल ही में पंजाब के गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को दोराहा बस स्टैंड से 315 बोर के 5 देसी कट्टों के साथ गिरफ्तार किया था, पश्चात इस गिरोह के मास्टरमाइंड गगनदीप सिंह पुत्र बाबू राम निवासी संधूटी जिला बरनाला को गुरुग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के पास से 5 हथियार भी बरामद किए हैं, जिसमें पॉइंट 32 बोर की 3 पिस्टल, पॉइंट 32 बोर की एक रिवाल्वर और 315 बोर का 1 देसी कट्टा शामिल है। यह पूरा नेटवर्क जेल से चलता था, जिसकी अब बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपी पंजाब के ए कैटेगरी के गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई कर राज्य में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

PunjabKesari

इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. खन्ना मैडम अमनीत कोंडल आई.पी.एस. ने बताया कि डॉ. प्रज्ञा जैन पुलिस कप्तान (आई) खन्ना की निगरानी में इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह प्रभारी सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना ने 17 मई को आरोपी दिवेश पुत्र जीत सिंह निवासी बेरी, जिला झज्जर (हरियाणा) को दोराहा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी दिवेश ने बाद में खुलासा किया कि गगनदीप सिंह पंजाब के कई जिलों में गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करता है। इस मामले में गगनदीप सिंह का नाम दर्ज होने के बाद पुलिस उसे गुरुग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। जिसकी निशानदेही पर अवैध हथियार बरामद किए गए, जिन्हें गैंगस्टरों को सप्लाई किया जाना था।

एस.एस.पी. मैडम अमनीत कोंडल ने बताया कि गगनदीप सिंह खुद ए कैटेगरी का गैंगस्टर है। गगनदीप सिंह के खिलाफ साल 2009 से लेकर साल 2017 तक पंजाब के अलग-अलग जिलों के थानों में 39 मामले दर्ज हैं। हरियाणा के रोहतक में भी मामला दर्ज है। एक मामले में गगनदीप सिंह गुड़गांव जेल में बंद था, और वहीं से अपना नेटवर्क चला रहा था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News