चोर गिरोह पर Police Action, चोरी की कारों सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 10:37 PM (IST)

बठिंडा (विजय): जिला पुलिस ने चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की दो कारें बरामद की हैं। पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन्स में पुलिस की ओर से कार चोरी के मामले में आरोपियों विशाल उर्फ मंगू निवासी फिरोजपुर व जतिंद्र कुमार उर्फ शंटू निवासी खाई फेमेकी, जीरा को नामजद किया गया था। आरोपियों को नामजद करने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। गत दिन पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया व उनके कब्जे से चोरी की हुई 2 कारें बरामद की ली गईं। पुलिस इस मामले में अगली कार्रवाई कर रही है।