Police Action : चार किलो अफीम समेत एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 06:33 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : थाना अनाज मंडी की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह के नेतृत्व में एक व्यक्ति को 4 किलो अफीम समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम महिंद्र शाह पुत्र नर्सिंग शाह निवासी गांव वा थाना बरगेनिया जिला सीतामड़ी, बिहार हाल निवासी नौलईया चौंक होशियारपुर पंजाब है।
इस संबधी जानकारी देते हुए एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने बताया कि थाना अनाज मंडी की पुलिस ने यह सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि ए.एस.आई. भुपिन्दर सिंह समेत पुलिस पार्टी समेत टी-प्वाइंट नजदीक रेलवे लाईनों बन्ना रोड पटियाला में मौजूद थे और शक्की व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे तो महिंद्र शाह उक्त अपने बांए कंधे पर लटकाए काले रंग के थैलें समेत आया, जब उसने पुलिस पार्टी देखी तो पीछे को मुड़ने लगा, जिस को कि शक के आधार पर काबू करके जब उसकी तलाशी की गई तो उससे 4 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने अफीम को कब्जे में ले कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।