देह व्यापार को लेकर Police Action, इस होटल को किया सील

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 07:24 PM (IST)

मोगा : मोगा में देह व्यापार को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। दरअसल मोगा के बाईपास नजदीक स्थित होटल रॉक स्टार पर पुलिस ने सख्ती करते हुए कोर्ट के हुक्मों अनुसार सील कर दिया है। बता दें कि इस होटल में कथित तौर पर चल रहे देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश करते थाना सिटी मोगा-1 के प्रमुख आतिस भाटियां ने तीन दिन पहले रेड की थी, जिस दौरान पुलिस ने 6 जोड़ों व होटल संचालकों, मैनेजर सहित मामला दर्ज किया था। वहीं अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश होने पर उक्त होटल पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधिकारी आतिस भाटिया ने बताया कि इस होटल में पहले भी देह व्यापार का कारोबार चलता रहा है। इसी पर नुकेल डालने के उद्देश्य से पुलिस ने उक्त होटल को सील किया है। उन्होंने कहा कि होटल में लड़कियों का शोषण होता था। होटल संचालकों ने पहले पहले ही होटल को बंद कर दिया था, वहीं अब पुलिस ने ऊपर से सील कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News