पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार, इस जिले से लाकर करते थे सप्लाई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 03:28 PM (IST)

जालंधर (महेश): अमृतसर से हेरोइन लाकर अलग-अलग जगहों पर अपने नियमित ग्राहकों को सप्लाई करने वाले 2 नशा तस्करों को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) जालंधर रेंज की टीम ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार इनके कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

एस.टी.एफ. के एआईजी जगजीत सिंह सरोआ ने बताया कि डीएसपी योगेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई परमिंदर सिंह ने गांव तलवंडी भिंडर से मोटरसाइकिल नंबर (पीबी02बीक्यू-5371) पर उक्त नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान जतिंदर सिंह उर्फ ​​जिंदर पुत्र कश्मीर सिंह और हकूमत सिंह पुत्र जसबीर सिंह दोनों निवासी ग्राम रामपुरा, थाना घरिंडा जिला अमृतसर के रूप में हुई है। इनके खिलाफ एस.टी.एफ. थाना मोहाली में एफआईआर नंबर 242 दर्ज की गई है। आगे की पूछताछ के लिए उन्हें माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News