पुलिस ने चोर गिरोह के 3 सदस्य किए गिरफ्तार, 9 मोटरसाइकिल सहित एक्टिवा बरामद
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 11:28 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. भूपेंद्र सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों अनुसार चोर, लुटेरों और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत थाना फिरोजपुर सिटी की पुलिस ने ए.एस.आई. अयूब मसीह के नेतृत्व में चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनसे चोरी किए हुए 9 मोटरसाइकिल और एक स्कूटर एक्टिवा स्कूटर बरामद हुआ है ।
यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि डी.एस.पी. सिटी सुखविंदर सिंह के दिशा निर्देश के अनुसार जब थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस पार्टी गश्त करते हुए खाई वाला अड्डा रेलवे फाटक के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि बस्ती शेखा वाली फिरोजपुर शहर का आकाश पुत्र बसंत और सुनील उर्फ शील पुत्र राजकुमार वासी दाना मंडी फिरोजपुर शहर तथा मनप्रीत उर्फ मन्नू पुत्र सावन सिंह वासी हीरानगर फिरोजपुर शहर (हाल आबाद सादिक) मोटरसाइकिल चोरी करने के आदी हैं और इस समय वह चोरी किए हुए मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि तुरंत पुलिस पार्टी द्वारा कार्यवाही करते हुए नामजद तीनों आरोपियों को बिना नंबरी 3 स्प्लेंडर मोटरसाइकिलो के साथ काबू किया गया जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल 9 चोरी के किए मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका पुलिस रिमांड लिया गया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है । इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पकड़े गए चोरों ने माना है कि उन्होंने अलग-अलग एरिया से यह मोटरसाइकिल और स्कूटर चोरी किए थे ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here