पुलिस ने दल खालसा के 86 वर्करों को किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 09:26 AM (IST)

अमृतसर: रॉ-एजैंसी के कार्यालय का घेराव करने जा रहे दल खालसा के 86 वर्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के पक्ष में नारे लगाए। बता दें कि पाकिस्तान में मई माह में परमजीत सिंह और जून में कनाडा में खालिस्तान पक्षीय हरदीप सिंह की हत्याओं के मद्देनजर दल खालसा और अकाली दल मान के नेतृत्व वाले सिख संगठनों ने भारतीय गुप्तचर एजैंसी रॉ को शंका के घेरे में लेते अपनी गुप्त गैर-कानूनी कार्रवाई बंद करने के लिए कहा है।
अमृतसर पुलिस ने परमजीत सिंह मंड के नेतृत्व वाले दल खालसा के 86 वर्करों जिसमें 82 पुरुष, 2 महिलाएं, 2 बच्चे शामिल हैं, को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह विदेशी धरती पर खालिस्तानियों के कत्लेआम के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए भारत की बाहरी खुफिया एजैंसी रॉ के कार्यालय जा रहे थे। ये वर्कर श्री दरबार साहिब से एजैंसी के कार्यालय पहुंचने के लिए रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने उनको रास्ते में ही रोक लिया। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के पक्ष में नारे लगाए और पुलिस से कहा कि वह उन्हें भी मार दे।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दल खालसा के प्रवक्ता परमजीत सिंह मंड ने कहा कि हम एजैंसी संचालकों को अपने देश का संदेश, गुस्सा और नाराजगी बताना चाहते हैं। प्रदर्शनकारियों ने मारे गए खालिस्तानियों की तस्वीरें व तख्तियां पकड़ी हुई थीं। इस दौरान सांसद सिमरनजीत सिंह मान और दल खालसा के अध्यक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भारतीय सुरक्षा अदारे खालिस्तानी सिखों को दुनिया भर में गुप्त और गैर-कानूनी ढंग से खत्म करने के लिए अपनी योजनाओं को बंद कर दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here