Jalandhar: Action में पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 02:23 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : जालंधर सिटी पुलिस के नए कमिश्नर IPS स्वपन शर्मा द्वारा आज सभी थानों के इंचार्जों, मुंशी, एडीसीपी, एसएचओ, एसीपी, डीसीपी के साथ अहम मीटिंग की गई। इस दौरान पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने जालंधर में ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण लोगों को रही मुश्किलों के बारे में बातचीत की।
इस दौरान कमिश्नर ने सभी अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि देर रात जो दुकानें खुली रहती हैं और रेहड़ी-फड़ियों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या का हल किया जाए। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि थानों में आ रहे मामलों का भी जल्द से जल्द हल निकाला जाए।
बता दें आईपीएस स्वपन शर्मा जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त हुए हैं। उन्होंने पिछले महीने ही कार्यभार संभाला हैं। चार्ज संभालने के दौरान उन्होंने कहा था कि शहर को नशा मुक्त बनाना मुख्य लक्ष्य और शहर को चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट जैसी घटनाओं से मुक्त कराना और ट्रैफिक व्यवस्था को शत-प्रतिशत दुरुस्त कर शहरवासियों को स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here