नशा तस्कर पर पुलिस का शिकंजा, अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 11:11 PM (IST)

खन्ना (कमल): नशों की रोकथाम के लिए आरंभ की मुहिम के अंतर्गत थाना सिटी खन्ना-1 की पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज शराब की 18 बोतलों सहित गिरफ्तार किया है। मामले संबंधित एस.एच.ओ. हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि हरपाल सिंह पुत्र महल सिंह निवासी, गली नंबर-05 बिल्लां वाली छपड़ी खन्ना बाहरी राज्यों से सस्ते भाव पर शराब लाकर अपने घर रखकर महंगे भाव पर बेचता है, यदि अभी रेड की जाए तो रंगे वह हाथों काबू आ सकता है। इस पर सहायक थानेदार सुराजदीन द्वारा पुलिस पार्टी सहित कार्रवाई करते हुए उक्त मुलजिम हरपाल सिंह को 18 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। पुलिस द्वारा मुलजिम के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News