पुलिस ने किया दोहरा कत्ल ट्रेस, पति ही निकला कातिल
punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 09:13 PM (IST)

बाबा बकाला साहब (राकेश/अठौला): पिछले हफ्ते बाबा बकाला साहब में हुए मां-बेटी के कत्ल संबंधी स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें थाना ब्यास की पुलिस ने उक्त कत्ल में जिम्मेदार फौजी रजिन्दर सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी पत्नी शरनजीत कौर और बेटी रोजलीन का गला घोंट कर कत्ल कर दिया था। जिला अमृतसर देहाती के एस.एस.पी. राकेश कौशल ने बताया कि मृतकों के भाई प्रभजीत सिंह निवासी शाहपुर ने 6 नवंबर को थाना ब्यास में इस संबंधी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और उसने अपने जीजा रजिन्दर सिंह के किसी अन्य औरत के साथ नाजायज सम्बन्ध होने की बात कही थी। पारिवारिक सदस्य उसके नाजायज संबंधों कारण दुखी थे, जिन्हें रुकावट समझते हुए उसके पति रजिन्दर सिंह ने, जो फौज की ड्यूटी करता है, ने रात आकर अपने घर की दीवार पार कर कर अपनी पत्नी का गला घोंट कर कत्ल कर दिया, परन्तु यह अंदेशा था कि उसकी लड़की रोजलीन कौर ने सब कुछ देख लिया है, जिसके डर से उसने अपनी मासूम लड़की का भी गला घोंट कर उसे मार दिया और वापस ड्यूटी पर चला गया।
उन्होंने कहा कि रजिन्दर सिंह फौज में से भी भगौड़ा है उसने इस जुर्म का इकबाल कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोषी समझे जाते रजिन्दर सिंह विरुद्ध 6 नवंबर को 302 अधीन मुकद्दमा दर्ज किया गया था, जिसको आज बाबा बकाला साहब की अदालत में पेश किया गया, जहां माननीय अदालत ने 5 दिन का रिमांड जारी किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here