विधायक पाहड़ा के दिए धरने के बावजूद पुलिस ने समर्थक पर दर्ज किया केस, बाद में आया नया मोड़

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 10:31 AM (IST)

गुरदासपुर (जीत मठारू): गुरदासपुर के विधायक और कांग्रेस के जिला प्रधान बरिन्दरमीत सिंह पाहड़ा की तरफ से गत रात थाना सिटी समक्ष धरना दिए जाने के बावजूद सिटी थाने में पाहड़ा समर्थक पम्मी प्रधान के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि क्रिसमस वाली शाम को सिटी थाने के बाहर धरने पर बैठे विधायक पाहड़ा ने यह आरोप लगाए थे कि वह अपने एक समर्थक को लेकर सिटी थाने में आए थे क्योंकि समर्थक के खिलाफ महिला की तरफ से दी गई शिकायत बिल्कुल झूठी थी। थाना प्रमुख की तरफ से उनके साथ गलत व्यवहार किया गया जिस कारण वह धरना देने को मजबूर हुए थे। 

बेशक गत शाम पाहड़ा ने उच्चाधिकारियों के दखल के बाद धरना खत्म कर दिया था परन्तु पुलिस ने अपनी कार्रवाई को सही बताते हुए पाहड़ा के उक्त समर्थक पम्मी प्रधान खिलाफ सबंधित धाराओं अधीन पर्चा दर्ज कर दिया। इस सम्बन्धित डी.एस.पी. रिपुतापन सिंह ने कहा था कि जब किसी की शिकायत आती है तो प्राथमिक जांच उपरांत पुलिस ने एफ.आई.आर. रजिस्टर्ड दर्ज करनी होती है। ऐसे हालातों में विधायक की तरफ से दिए धरने के बावजूद पुलिस की तरफ से पम्मी प्रधान के खिलाफ दर्ज किया केस सारा दिन चर्चा का विषय बना रहा।

इसके चलते पाहड़ा समर्थक इस बात को लेकर रोष में थे कि झूठे आरोपों के आधार पर केस दर्ज किया है जबकि दूसरे पक्ष के साथ सबंधित कुछ व्यक्ति यह कहते थे कि केस पूरी तरह जायज है। इस सभी मामलों में उस समय नया मोड़ आ गया जब उक्त महिला और पम्मी प्रधान दरमियान राजीनामा होने की चर्चा शुरू हो गई।अब फिलहाल यह मामला ठंडा होता दिखाई दे रहा है। परन्तु देखने वाली बात होगी कि पुलिस की तरफ से महिला के बयानों के आधार पर दर्ज किया केस कब रद्द होगा और इस मामले में अगला मोड़ क्या आता है?

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News