पुलिस को मिली कामयाबी, हेरोइन व भारतीय करंसी सहित एक गिरफ्तार, 3 फरार
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 07:33 PM (IST)

तरनतारन/खेमकरन (रमन, अवतार, गुरमेल, सोनिया) : खेमकरण थाने की पुलिस ने हेरोइन, भारतीय करंसी, एक बलेरो गाड़ी और एक मेड इन इटली पिस्टल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस बीच, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य 3 फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है। एस.पी. इंवेस्टीगेशन विशालजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खेमकरण थाने की पुलिस ने जिला एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को1 लाख 75 हजार रुपए भारतीय करंसी व 200 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने कार्रवाई करते हुए एक बलेरो गाड़ी को खेमकरन में नाकाबंदी दौरान रुकने का इशारा किया, जिसमें सवार अमृतपाल सिंह पुत्र निरवैल सिंह निवासी भूरा कोहना को साथी कार्यकर्ताओं की मदद से गिरफ्तार किया गया। जबकि वाहन सवार जगदीप सिंह उर्फ जग्गू पुत्र दिलबाग सिंह निवासी महिंदीपुर, दिलजीत सिंह पुत्र प्रगट सिंह निवासी भूरा कोहना व सिकंदर सिंह पुत्र दलजिंदर सिंह निवासी रत्तोके मौके से फरार होने में सफल रहे। तलाशी के दौरान उनके पास से 200 ग्राम हेरोइन, एक लाख 75 हजार भारतीय करंसी और एक मेड इन इटली पिस्टल बरामद हुई। एस.पी विशालजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड के दौरान और पूछताछ शुरू कर दी गई है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here