पुलिस ने सुलझाया कार चोरी का मामला, आरोपी महिला काबू
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 04:56 PM (IST)

मोगा : एक कार चोरी के मामले में मोगा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों चोरी हुई एक कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने नाकाबंदी दौरान महिला को चोरी की उक्त कार सहित काबू किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान रूबी निवासी तरनतारन के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान महिला ने कबूला कि यह वही कार हो जो उसने बीते दिनों भूपिंद्र सिंह से छीनी थी और फरार हो गई थी। फिलहाल गिरफ्तार महिला को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसका रिमांड हासिल किया जाएगा।
दरअसल 5-3-23 को भूपिंद्र सिंह ने शिकायत दी थी कि वह हरियाणा से अपनी भतीजी को मिलने के लिए मोगा आ रहा था तो लुधियाना के जगराओं के पास एक महिला ने उससे लिफ्ट मांगी और उसने उक्त महिला को कार में बिठा लिया। लेकिन रास्ते में जब वह गाड़ी रोक कर कुछ देर के लिए उतरा तो उक्त महिला उसकी कार लेकर फरार हो गई। जिसके बाद पुलिस ने गत दिवस नाकाबंदी दौरान उक्त कार चोर महिला को काबू कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि उनकी पुलिस टीम ने अमृतसर रोड पर नाका लगाया हुआ था तो शक के आधार पर एक कार सवार महिला को रोका गया, जब उससे उक्त कार बारे पूछताछ की गई तो उसने कबूल कर लिया कि यह कार चोरी की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

इजरायल-मिस्र सीमा पर गोलीबारी में 3 इजरायली सैनिकों और मिस्र के 1 सैनिक की मौत

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति