Punjab : देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस की Raid, मची खलबली, कई सारे युवक-युवतियां हिरासत में

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 05:27 PM (IST)

जलालाबाद (सुमित/टीनू) : शहर में छोटे टिवाणा रोड से नगर काउंसिल डिस्पोजल के सामने चल रहे अवैध देह व्यापार के एक अड्डे पर पुलिस ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अड्डे को लेकर पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां युवकों और कुछ लड़कियों की मिलीभगत से अश्लील गतिविधियां करवाई जा रही हैं। स्थानीय थाना सदर इंचार्ज इंस्पेक्टर अंग्रेज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस अड्डे पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अड्डे से आधा दर्जन से ज्यादा लड़कियां और दो से तीन युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया है और पूछताछ की जा रही है।

जानकारी देते हुए गांव टिवाणा के सरपंच डॉ. सतनाम सिंह ने बताया कि उक्त अड्डे पर पिछले काफी समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। बठिंडा की एक लड़की को अड्डा संचालकों ने जलालाबाद में छोटे बच्चे को संभालने का काम देने और इसके बदले 15 हजार रुपए महीना तनख्वाह देने का झांसा दिया। काम की तलाश में उक्त लड़की इनके जाल में फंस गई और उससे जबरन देह व्यापार करवाया जाने लगा। मजबूरी में फंसी लड़की ने मदद के लिए एक वीडियो बनाकर संपर्क किया, जिसके बाद पीड़ित लड़की की मदद के लिए सरपंच ने डी.एस.पी. जलालाबाद जतिंदर सिंह गिल से मिलकर पूरी स्थिति बताई और कार्रवाई की अपील की।

मौके पर पहुंचे थाना सदर इंचार्ज अंग्रेज कुमार ने बताया कि दोषियों को पकड़कर जलालाबाद सिटी पुलिस को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News