स्पा सेंटर पर पुलिस की Raid, कई जोड़ों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 06:44 PM (IST)

जालंधर : शहर में एक स्पा सैंटर पर पुलिस की रेड होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गढ़ा रोड स्थित क्रिस्टल प्लाज़ा मार्केट में बने Sence Spa Center में पुलिस ने रेड की है तथा वहां से कई जोड़ों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रेड की भनक लगते ही उक्त सैंटर में भगदड़ मच गई तथा कई युवतियां अपना मुंह छिपाते फरार होने की कोशिश में थी, लेकिन ने उन्हें काबू कर लिया। पुलिस ने कई युवक-युवतियों को काबू किया है। फिलहाल पुलिस उक्त युवक युवतियों को थाना 7 में ले गई है तथा पूछताछ जारी है।