नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का बड़ा Action, बरामद हुआ यह सामान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 09:57 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर पंजाब पुलिस ने गांव मंडियानी में नशा तस्करों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। इस मौके पर ए.डी.जी.पी. अरुणपाल सिंह ने बताया कि 300 के करीब पुलिस कर्मियों सहित यह अभियान चला। पुलिस ने जगराओं के 3 गांवों में एक ही समय में यह ऑपरेशन किया है। नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.एस.पी. बैंस ने बताया कि नसा तस्करों के घरों के अंदर तलाशी मुहिम चलाई और पूरे गांव को सील करके चालकों की तलाशी भी ली गई। उन्होंने कहा कि नशा  तस्करों पर नकेल कसने के लिए ताना दाखा अंतर्गत नशा व्यापारियों के 3 घरों की पर्चियां अटैच की गई और बाकी के नशा तस्करों की प्रॉपर्टी भी इसी तरह से अटैच की जाएगी। उन्होंने नशा तस्करों से कहा कि मौत का सामान बेचना बंद करके अपना जीवन सुधार लें नहीं तो पछाओगे। 

एस.पी. (डी) एच.एस. परमार ने बताया कि इस दौरान 200 नशीली गोलियां, 5 ग्राम हेरोइन, 10,000 ड्रग मनी, 1 मारुती कार, 3 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल, 5 सरिंज, एक लाइटर व 52 प्लास्टिक के लिफाफे और 2 नंबर पलेटें बरामद की गई हैं। इस मौके पर नशा तस्कर भोली पत्नी स्व. जगदेव सिंह निवासी मंडियानी के विरुध केस दर्ज करके गिरफ्तार क लिया है। मौके पर फरार अन्य को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा

डी.एस.पी. जसविंदर सिंह खैहरा, रछपाल सिंह, हरविंदर सिंह, दलबीर सिंह ने बताया कि वाहनों की तलाशी की गई और संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर जांच की गई। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चले तलाशी अभियान के दौरान दाखा थानाध्यक्ष दलजीत सिंह गिल, जोधन प्रमुख मैडम रूपिंदर कौर, सुधार प्रमुख जरनैल सिंह छपार व लोहटबाड़ी चौकियों के प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही। जिन्होंने पूरे गांव का घेराव कर पूरे गांव को सील कर दिया था और आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन चालक की जांच की थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News