पुलिस ने 24 घंटों में सुलझाई चोरी की वारदात, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 06:35 PM (IST)

बटाला/नौशेरा मझा सिंह (गोरया) : पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब ग्रेटर कैलाश कॉलोनी बटाला में एक घर में हुई चोरी को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया। पुलिस ने चोरी के माल के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि जिस व्यक्ति को घर में ड्राइवर के रूप में रखा गया था, उसी ने ही चोरी की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया था। डी.एस.पी. सिटी बटाला देव कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि अमनदीप सिंह पुत्र भूपिंदर सिंह निवासी ग्रेटर कैलाश फेज नंबर 02 बटाला ने पुलिस को बताया कि वह बीती रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद कर घर आया था।

वह अपने बच्चों और पत्नी के साथ रात के खाने के लिए गुरु नानक नगर बटाला में अपने पिता के घर गए थे। रात करीब 12 बजे जब वह अपनी पत्नी के साथ घर लौटा तो उसने देखा कि लॉबी का दरवाजा खुला पड़ा था। अंदर जाने पर उसने देखा कि उसके बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उसने बताय कि अलमारी से 5 लाख 15 हजार रपए की नकदी, एक गोल्ड सेट, 3 गोल्ड के ब्रेस्लेट, एक डायमंड के टोप्स का जोड़ा, एक डायमंड का ब्रेसलेट, 4 डायमंड रिंग, एक स्टिंग सैट, एक लेडीज खड़ी और एक आईफोन चोरी हो गया था।

पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। डी.एस.पी. ने बताया कि थाना सिविल लाइन में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच वैज्ञानिक तरीके से की गई। चोरी का असली अपराधी मंगल दास पुत्र रत्न लाल निवासी गांधी कैंप गुरदासपुर रोड बटाला से 24 घंटों में काबू करके चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों से 3 लाख 36 हजार भारतीय करेंसी नोट, एक सोने का सेट, 3 गोल्ड ब्रेसलेट, एक पन्ना ब्रेसलेट, 4 डायमंड रिंग, एक स्टिंग सेट, एक लेडीज वॉच, एक जोड़ी डायमंड टॉप, एक आईफोन 11 बरामद किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News