एयरपोर्ट से घर जा रहे आस्ट्रेलिया से आए परिवार को पुलिस ने रोका, जांच के भाद भेजा घर

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 12:48 PM (IST)

खन्ना(सुनील): आस्ट्रेलिया से एक दिन पहले आए परिवार को पायल के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने रोका। चेकिंग दौरान परिवार के सदस्यों के हाथ पर एयरपोर्ट की क्वारंटाईन की स्टैंप देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्टैंप देखते ही सेहत विभाग की टीम को बुलाया गया।

परिवार संगरूर का रहने वाला था और 21 मार्च को ही आस्ट्रेलिया से आए थे। एयरपोर्ट पर उनके हाथ पर स्टैंप लगाकर उन्हें घरों में क्वारंटाईन होने की हिदायत दी गई। लेकिन, परिवार के सदस्य पहले हरियाणा में कहीं रूक गए और रविवार को वापिस अपने गांव जा रहे थे। सेहत विभाग और पुलिस को ऐतराज इस बात पर है था कि 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी वे अपने घर पर क्यों नहीं पहुंचे।

सेहत विभाग अधिकारी शिंगारा सिंह ने बताया कि लोगों को खुद भी इसे लेकर चौकस रहने की जरूरत है। परिवार के सदस्यों के नाम रविंदर कौर, उनके पति मक्खन सिंह, हरप्रीत सिंह और मियान सिंह थे। विभाग ने उन्हें सीधे घर जाने की सलाह दी और इसकी सूचना संगरूर सेहत विभाग को भी भेज दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News