मंत्री के नकली PA पर पुलिस ने कसा शिकंजा, ऐसे करता था लोगों से धोखाधड़ी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 04:33 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (पवन तनेजा, खुराना, सुखपाल) : पंजाब सरकार और डी.जी.पी. के निर्देशानुसार डॉ. सचिन गुप्ता आई.पी.एस. एस.एस.पी. मुक्तसर साहिब जिले में शरारती तत्वों पर नकेल कस रहे हैं। इसी के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिस द्वारा कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर का फर्जी पी.ए. बनकर सरकारी शिक्षिका की नौकरी दिलाने के नाम 10 लाख रुपए ठगने का प्रयास किया गया।
डॉ. सचिन गुप्ता आई.पी.एस. एस.एस.पी. मुक्तसर साहिब ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गुरवीर सिंह पुत्र बिंदर सिंह निवासी फक्कसर कबरवाला थाने में सूचना दी कि वह 5 सितंबर को गांव कोलियावाली पहुंचे थे। यहां टायर पंक्चर की दुकान पर गुरमीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी कोलियांवाली को मिला जो उससे कहने लगा कि कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर विधायक मलोट का निजी सहायक लगा हुआ हूं। उसने कहा कि यदि आप सरकारी शिक्षक लगना चाहते हैं तो 10 लाख रुपए दो।
इस पर गुरवीर सिंह ने कैबिनेट मंत्री के निजी सहायक से पूछा तो उन्होंने बताया कि गुरमीत सिंह नाम का कोई भी व्यक्ति कैबिनेट मंत्री के पास निजी सहायक नहीं है, जिसके बयान पर पुलिस ने केस नंबर 133 दिनांक 07.09.2022 बी/420,51,384 आई.पी.सी. कबरवाला थाने में मामला दर्ज कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गुरमीत सिंह से शुरुआती पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पहले खुद ही अपनी नौकरी के लिए कैबिनेट मंत्री का फर्जी पी.ए. बनकर निजी कंपनी वेरका अंदर फोन करके नौकरी देने के लिए कहा था, जिस पर गुरमीत सिंह ने वेरका अंदर नौकरी दे दी थी। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here