मतदान 2022: पुलिस ने लिया सख्त एक्शन, इतने प्रतिशत लाइसैंसी हथियार हुए जमा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 01:51 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जिला प्रशासन की तरफ से 25 जनवरी की तरफ से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू करवा दी गई है। इसके चलते लाइसैंसी हथियार जमा करवाने के मामले में पुलिस ने पूरी सख्ती कर दी है। जानकारी अनुसार सिटी पुलिस और देहाती पुलिस की तरफ से 96 प्रतिशत लाइसैंसी हथियार जमा कर लिए गए हैं। जिन लोगों ने अब तक हथियार संचित नहीं करवाए, उनको सख्त चेतावनी दी जा रही है। हालांकि इस संबंध में जिला चुनाव अधिकारी गुरप्रीत सिंह खहरा का कहना है कि सुरक्षा कर्मियों, सुरक्षा गार्डस, सुरक्षा एजेंसियां और जिन लोगों को जान से मारने की धमकियां आदि मिलीं हैं, उनको लाइसेंस जमा करवाने में छूट दी गई है। पुलिस को सारी जांच करने के बाद यह छूट देने को कहा गया है।
अति संवेदनशील बूथों पर तीखी नजर
पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि सिटी पुलिस की तरफ से चुनाव संहिता लगने से एक महीना पहले लाइसैंसी हथियार जमा करवाने का काम शुरू कर दिया गया था और अब तक सिटी में 96 प्रतिशत लाइसैंसी हथियार जमा हो चुके हैं। सिटी में 15452 लाइसैंसी हथियार हैं।
एस.एस.पी. राकेश कौशल का तबादला किए जाने के बाद देहाती पुलिस में हथियार जमा करवाने का काम कुछ ढीला पड़ गया था परन्तु नए एस.एस.पी. दीपक हिलौरी की नियुक्ति के बाद एक सप्ताह के अंदर हथियार जमा करवाने का संख्या 75 प्रतिशत से अधिक कर 96 प्रतिशत तक पहुंच गई है। नव-नियुक्त एस.एस.पी. देहाती दीपक हिलौरी ने बताया कि देहात में 26242 लाइसैंसी हथियार थे, जिसमें से 96 प्रतिशत हथियार जमा हो चुके हैं।
नामांकन, चुनाव प्रचार और मतदान की चुनाव प्रचार की प्रक्रिया की बात करें तो पता चलता है कि सबसे ज्यादा संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ देहाती इलाकों में आते हैं। मुख्य तौर से मजीठा, अजनाला, अटारी और बाबा बकाला के इलाकों पिछले विधानसभा मतदान दौरान हिंसक घटनाओं के मामले सामने आते रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी और ओर राजनीतिक दलों की तरफ से एक-दूसरे को हराने के लिए हर तरह के पैंतरे इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ऐसे में देहाती इलाकों में उन लोगों खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है, जिन्होंने अब तक हथियार जमा नहीं करवाए हैं।
शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here