पंजाब में गहरा सकता है बिजली सकंट, इतना रह गया कोयले का स्टॉक

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 11:02 AM (IST)

चंडीगढ़/नई दिल्ली (अश्विनी, एजेंसियां): कोयला संकट का असर पंजाब में नजर आने लगा है। पावरकॉम ने शेड्यूल कट का ऐलान कर दिया है। यदि हालात बिगड़ गए तो पूरे दिन में शेड्यूल कट को बढ़ाया जा सकता है। यह ऐलान शनिवार को पंजाब स्टेट शक्ति निगम लिमटिड के सी.एम.डी. वेणू प्रसाद ने किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कृषि क्षेत्र को बिजली की पूरी सप्लाई चाहिए। सब्जियों को सबसे अधिक पानी की जरूरत है।

इसको ध्यान में रखते अभी 30 मिनट से 1 घंटो के शेड्यूल काट की योजना बनाई गई है जिससे कृषि क्षेत्र को बिजली मिल सके। उनका कहना है कि आम तौर पर थर्मल पलांट के लिए 20 दिन के लिए कोयले का स्टाक आरक्षित रखा जाता है परन्तु शनिवार शाम तक कई प्लांटों के पास मुश्किल के साथ 24 घंटों का ही कोयला बचा था। सरकारी थर्मल प्लांट में 4-5 दिन का स्टाक ही बचा है। कोयले की खान से लोडिंग होने के बाद भी पंजाब तक कोयला पहुंचने में 3 दिन लग जाते हैं। ओडिशा और झारखंड से कोयला आने में इससे भी ज्यादा समय लगता है।

उन्होंने कहा कि आने वाले 4-5 दिन में हालात ठीक हो जाएंगे क्योंकि पंजाब में बिजली की मांग ज्यादा नहीं है। बिजली को खरीदने बारे भी बातचीत चल रही है। कोयले की कमी कारण दिल्ली में ब्लैक आऊट का खतरा मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को बिजली के संकट का सामना करना पड़ सकता है। उनकी सरकार इस स्थिति के साथ निपटने के लिए कदम उठा रही है।

केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्ठी
केजरीवाल ने दिल्ली को बिजली की सप्लाई करने वाले उत्पादन प्लांटों में कटोरे और गैस के उचित प्रबंधों के लिए प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी को दखलअंदाजी करने के लिए चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अगस्त से कोयले की कमी चल रही है। उन्होंने मोदी का ध्यान कोयले की कमी की तरफ खींचा और कहा कि यह कमी पिछले 3 महीनों से जारी है। दिल्ली को बिजली सप्लाई करने वाले प्रमुख प्लांट इसी कारण से प्रभावित हैं। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News