Punjab : इस इलाके में 3 दिन बिजली रहेगी गुल,  सुबह 9 से 5 लगेगा Powercut

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 09:36 PM (IST)

धर्मकोट  :  पंजाब के धर्मकोट में अगले 3 दिन के लिए बिजली बंद रहेगी, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

बताया जा रहा है कि 66 के.वी. सब-स्टेशन कोट मोहम्मद खा मोगा व 66 के.वी. सब-स्टेशन लोहगढ़ से चलते सारे 11 के.वी. फीडर, ए.पी. अर्बन, यू.पी.एस. फीडर 11 जनवरी से 13 जनवरी तक सुबह 9 से सायं 5 बजे तक लिफ्टिंग व कार्य करने के चलते बंद रहेंगे। इसके चलते कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। यह जानकारी इंजी. गुरमीत सिंह गिल एस.डी.ओ. बिजली बोर्ड धर्मकोट ने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News