पंजाब के इन इलाकों में Powercut, 10 से शाम 5 बजे तक बिजली रहेगी गुल

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 05:26 PM (IST)

पंजाब डैस्क: होशियारपुर के अधीन आते इलाका तलवाड़ा में बिजली कट लगने की सूचना है।

इस बारे जानकारी देते इंजीनियर चत्तर सिंह ने बताया कि 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक दातारपुर, रेपुर,चौकी, दलवाली, पस्सी-करोडा, गोइबाल, भडियारां, रकड़ी, देपुर इत्यादि एवं कामाही देवी फीडर अधीन आते गांव वहीलक्खन, वहीफतो, वाडी, वहीरंगा इत्यादि गांवों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

श्री मुक्तसर साहिब में भी बिजली सप्लाई रहेगी बंद
इंजीनियर बलजीत सिंह सहायक इंजीनियर स/ड बरीवाला द्वारा बताया गया है कि 20 सितंबर को 66 केवी स/स फिडे खुर्द पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जरूरी मेंटेनेंस करने के कारण शटडाउन रहेगा।इस शट डाऊन दौरान 66 केवी स/स फिडे खुर्द से चलने वाले सभी 11 केवी फीडरों की सप्लाई प्रभावित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News