बिजली मंत्री हरभजन ETO के निर्देश, PSPCL के जे.ई. पर हुई यह कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 10:56 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर: बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. के निर्देशों पर पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) ने डिस्ट्रीब्यूशन डिवीजन बठिंडा के अधीन तैनात सब-डिविजन गोनियाना के जूनियर इंजीनियर गुरविंद्र सिंह को सरकारी ड्यूटी के दौरान अनियमितताओं और लापरवाही के आरोपों के अंतर्गत निलंबित कर दिया है।
बिजली मंत्री ने कहा कि यह कदम पी.एस.पी.सी.एल. को व्हाट्सएप के द्वारा मिली शिकायत के आधार पर उठाया गया है। जिक्रयोग्य है कि उक्त जूनियर इंजीनियर कथित तौर पर 11 के.वी. फीडर की 24 घंटे सप्लाई लाईन से ट्यूबवैल रूम के लिए घरेलू बिजली कनैक्शन लगाने के लिए रिश्वत मांग कर रहा है। पी.एस.पी.सी.एल. के तकनीकी ऑडिट विंग ने प्राथमिक पड़ताल के दौरान पाया कि जे.ई. गुरविंद्र सिंह ने नियमों का उल्लंघन कर फाइल क्लीयर की और 3 खंभों का प्रबंध भी किया।
जांच के चलते साइट के दौरे के दौरान जे.ई. गुरविंद्र सिंह ने माना कि संबंधित साइट पी.एस.पी.सी.एल. के नियमों के अनुसार घरेलू कनैक्शन के मापदंडों को पूरा नहीं करती। ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने यह भी कहा कि वह ड्यूटी निभाते समय किसी भी तरह की ढिलाई और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here