Powercut : शहर में कल बिजली रहेगी गुल, जानें कौन से इलाके होंगे प्रभावित
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 04:57 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में कल यानी रविवार को लंबा बिजली कट लगने से लोगों को गर्मी का संताप झेलना पड़ सकता है, क्योंकि बताया जा रहा है कि जरूरी मुरम्मत कार्य के चलते शहर के कुछ इलाकों की बिजली गुल रहेगी। इस दौरान सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच बाबा दीप सिंह नगर स्ट्रीट नं. 6 से 9, हीरा नगर, सैनी कालोनी आदि इलाकों में बिजली कट लगेगा, वहीं सुबह 11 से शाम 3 बजे तक जस्सियां रोड, गुरनाम नगर, अमन विहार, बैक साइड डयूक, नवनीत नगर, भट्टियां विलेज और आकाश नगर, नगेश फैक्टरी, बैकसाइड नगेश फैक्टरी इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इस संबंधी जानकारी पी.एस.पी.सी.एल. के अधिकारी गोपाल शर्मा पिंटा द्वारा दी गई है।