नवजोत सिद्धू से मिले प्रशांत किशोर, लगाई जा रही ये अटकलें
punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 07:49 PM (IST)

चंडीगढ़ : विख्यात नीतिकार व सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर ने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की है। प्रशांत किशोर से मुलाकात की जानकारी खुद नवजोत सिद्धू ने सोशल मीडिया पर टवीट कर दी है। प्रशांत किशोर की नवजोत सिद्धू से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है और कई तरह की अटकले भी लगाई जा रही हैं। क्योंकि प्रशांत किशोर एक जाने-माने नीतिकार हैं, जो अक्सर चुनावों के दौरान पार्टियों को बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। अब इन दोनों की मुलाकात के बाद कई तरह के प्रश्न लोगों के दिमाग में उठने लगे हैं। कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ प्रशांत किशोर का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस पार्टी में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत है। वहीं उन्होंने कहा कि पुराने दोस्त के साथ अच्छी मुलाकात हुई है।
जिक्रयोग्य है कि गत दिनों खबर मिली थी कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। वहीं 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते देश में कांग्रेस में बड़ी भूमिका निभाने और योजना बनाने के लिए वह देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रशांत किशोर जल्द ही पंजाब आ रहे हैं और वह उत्तर भारतीय राज्यों में बड़ी रणनीति लेकर आएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here