NCB द्वारा पकड़ी 40 किलो हेरोइन का मामला, गिरफ्तार किए 16 नशा तस्करों की प्रॉपर्टीज की होगी जांच
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 10:14 AM (IST)

लुधियाना: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से हेरोइन व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पकड़े गए 16 नशा तस्करों की चल व अचल सम्पत्ति की जांच एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट की तरफ से शुरू की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एन.सी.बी.) की तरफ से मामले की फाइलें जांच के लिए ई.डी. विभाग को भेज दी गई हैं और विभाग ने इस संबंध में काम करना भी शुरू कर दिया है। एन.सी.बी. द्वारा ई.डी. को 190 के करीब प्रॉपर्टीज, बैंक खाते व अन्य संसाधनों की लिस्ट भेजी गई है जिसमें सबसे अधिक जायदाद मुख्य सरगना अक्षय छाबड़ा की है जिनकी गिनती 80 के करीब है। उसके साथी संदीप सिंह व जसवीर सिंह की लुधियाना में पड़ी कोठियां व प्लाट शामिल हैं जबकि अक्षय की प्रॉपर्टी में कई बड़े फार्म हाऊस, आलीशान बंगले व प्लॉट शामिल हैं। एन.सी.बी. ने मामले की जांच के दौरान ही इन आरोपियों की प्रॉपर्टीज के बारे में पता लगाया था और शुरूआत में ही इनके 70 से अधिक बैंक खाते भी सीज कर दिए थे जिनकी जानकारी भी ई.डी. को दी गई है।
सूत्रों की मानें तो ई.डी. ने इस हाई प्रोफाइल मामले से जुड़े लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है और शुरूआत में विभाग के अधिकारियों की तरफ से इन तस्करों के बारे में जांच शुरू कर कई सुरागों का पता लगाया गया है। एन.सी.बी. ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जांच के दौरान खुलासा किया था कि अक्षय छाबड़ा ने कुछ ही समय में ड्रग तस्करी से करोड़ों रुपए कमाए और साथ में शराब का कारोबार करना भी शुरू कर दिया। ड्रग तस्करी से कमाए गए पैसे से उक्त आरोपी प्रॉपर्टी खरीद रहा था, जबकि उसके रैस्टोरैंट व नाइट क्लब के कारोबार से तार जुड़े हुए थे। आरोपी अफगानी कैमिस्टों की सहायता से लुधियाना में ही लैब में नशीले पदार्थ तैयार कर बेच रहे थे। विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि उक्त आरोपी ड्रग मनी को किस तरह से एक नंबर में कनवर्ट कर उसे प्रॉपर्टीज व अन्य कारोबार में लगाया था।
वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल ज्वाइंट डायरैक्टर अमनजीत सिंह ने बताया कि इस हाई प्रोफाइल तस्करी के मामले को लेकर अभी भी जांच की जा रही है। तस्करी के इस नैटवर्क को पूरी तरह से खत्म किया गया है। विभाग की तरफ से हर पहलू से जांच हो रही है और तस्करों के बारे में आगे भी जानकारी ली जा रही है।
क्या था मामला
15 नवम्बर 2022 को एन.सी.बी. द्वारा लुधियाना से ड्रग तस्कर संदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया था। जांच दौरान मुख्य सरगना अक्षय छाबड़ा और जसवीर सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में गौरव भाटिया, प्रभात, हितेश वर्मा, अमनदीप सिंह व 3 अफगानिस्तान के नागरिकों समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जांच के दौरान एन.सी.बी. ने 40 किलो हेरोइन, 5 किलो 470 ग्राम मॉर्फिन, 557 ग्राम अफीम, 23 किलो नशीला पदार्थ, हथियार व अन्य सामान बरामद किया था। विभाग को पता चला था कि इन तस्करों के तार दिल्ली के शाहीन बाग, मुजफ्फर नगर, गुजरात व अन्य हिस्सों से जुड़े हुए थे। टीम ने इस दौरान ही आरोपियों के बैंक खाते सीज व अन्य प्रॉपर्टीज को सील कर दिया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here