पंजाब सरकार की अनदेखी : किसानों ने DC आफिस में जमाया डेरा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 10:43 AM (IST)

जालंधर: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने लगातार तीसरे दिन भी डी.सी. कार्यालय में अपनी मांगों को अनिश्चितकालीन धरना के किए ऐलान के तहत डेरा जमाए रखा। एस.डी.एम-2 बलबीर राज सिंह व अन्य अधिकारियों ने किसान नेताओं से मुलाकात कर धरना को समाप्त कराने का प्रयास किया परंतु प्रदर्शनकारी किसानों ने अधिकारियों को दो टूक बताया कि किसानों की मांगों के पूरा होने तक धरना निरंतर जारी रहेगा। वहीं किसानों ने गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कमेटी के प्रदेश सचिव सुखविंदर सिंह सबरा व जिलाध्यक्ष सलविंदर सिंह जानिया ने समाज को मानवता के लिए नौंवी पातशाही के बलिदान से अवगत कराया।

इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि सरकार अपनी गलत नीतियों के कारण पहले ही जनता को बर्बाद कर चुकी है और अब प्रीपेड मीटर में चिप लगाकर लोगों को बेवकूफ बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को आंदोलन के दौरान किए गए वायदों को शीघ्र पूरा करना चाहिए। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा। इस मौके पर जगदीश पाल सिंह, बलजिंदर सिंह राजेवाल, सुखदेव सिंह, निंदर सिंह राजेवाल, राजिंदर सिंह, गुरपाल सिंह, सतनाम सिंह, किशन देव मियानी, निर्मल सिंह, रंजीत सिंह, जगतार सिंह, बलदेव सिंह, वीरू जगतपुरा, कुलदीप राय तलवंडी संघेरा व अन्य मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News