DC ऑफिस के बाहर लगा धरना, किसानों ने दी चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 04:29 PM (IST)

मानसा: भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर द्वारा मानसा में डी.सी. दफ्तर के सामने धरना लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। किसानों की मांग है कि पिछले साल और इस गुलाबी सुंडी के कारण नरमे की फसल के नुकसान का मुआवजा, बारिश से फसलों को हुए नुकसान और बारिश के कारण गिरे मकानों का मुआवजा सरकार जारी करे। इसके साथ ही पराली के निपटारे के लिए किसानों को 6 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दे नहीं तो आने वाले दिनों में संघर्ष को और तेज किया जाएगा।
वहीं धरने में शामिल किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता जगदेव सिंह, मक्खन सिंह और बूटा सिंह ने कहा कि सरकार को गुलाबी सुंडी से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए और बेमौसमी बारिश से फसलों को हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा दिया जाएए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को पराली के हल के लिए 6 हजार रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा दे, नहीं तो किसानों के पास पराली को आग लगाने के अलावा कोई उपाय नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है तो संगठन इसका विरोध करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here