जालंधर के इस इलाके में जमकर हंगामा, पूर्व DC सहित कांग्रेस, भाजपा व अकाली वर्करों ने घेरा थाना

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:13 AM (IST)

जालंधर (सुनील): थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव चोगावां में गत दिवस आटा-दाल स्कीम के तहत गेहूं की पर्चियां काटने पर हंगामा हुआ था, जिसके बाद लोगों ने जालंधर-काला संघियां रोड को जाम कर दिया था। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग पुलिस प्रशासन से की गई थी लेकिन पुलिस द्वारा जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इसके विरोध में गांववासियों के अलावा पूर्व डी.सी.पी. राजिंदर सिंह, कांग्रेस, भाजपा व अकाली दल के नेताओं व वर्करों ने थाना लांबड़ा का घेराव करते हुए सड़क पर दरियां बिछाकर पंजाब सरकार विरुद्ध धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस धरने प्रदर्शन के कारण लांबड़ा-कल्याणपुर सड़क को बंद कर दिया गया तथा नारेबाजी की गई। इस मौके पर गांव चोगावां के सरपंच डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि गत दिवस जब गांव में गेहूं की पर्चियां काटी जा रही थी तो गांव के ही कुछ व्यक्ति मौके पर आए तथा धक्केशाही करते हुए पर्चियां काटनी बंद करवा दीं व कहा कि उनकी हाजिरी में ही गेहूं की पर्चियां काटी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उक्त लोगों द्वारा महिलाओं को धक्के भी मारे गए थे।

सरपंच ने बताया कि जब से वह सरपंच बना है सरकारी शहर प्राप्त कर कुछ लोग उसे गांव के भलाई के काम नहीं करने दे रहे हैं तथा अभी तक सरपंची का चार्ज भी उन्हें नहीं लेने दे रहे हैं। थाना लांबड़ा का घेराव करने वाले विभिन्न पार्टी के नेताओं में कांग्रेस राजिन्द्र सिंह, भाजपा से मनदीप बख्शी व अकाली नेता पप्पू गाखल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज में आम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है तथा पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल रहा है। इसी कारण लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। इस मौके पर मंगा शर्मा, निर्मल गाखल, जीता पंच, रिंदा पंच, जसविंद्र पंच, पिंकी पंच, सुरिन्द्र कुमार, अमरजीत, चरणदास पूर्व सरपंच, सुखविंद्र सिंह व सतनाम सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

पुलिस जांच जारी, जो आरोपी पाएंगे होगी कार्रवाई : एस.एच.ओ. भनोट

थाना लांबड़ा के एस.एच.ओ. पंकज भनोट ने कहा कि गांव चोगावां के सरपंच व गण्यमान्य द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है तथा पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। जांच में जो भी आरोपी पाए गए उनके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई का भरोसा धरनाकारियों को दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News