PSEB  ने स्कूलों में दाखिले संबंधी दिशा- निर्देश किए जारी

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 05:53 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): दूसरे राज्यों या ओर बोर्ड से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की दस्तावेज प्रक्रिया को तरंत पूरा करने का बोझ नहीं पड़ेगा क्योंकि विद्यार्थियों को इस तरह के मामलों में होने वाली परेशानियों के मद्देनज़र पीऐसईबी ने कुछ राहत दी है। इसलिए ओर राज्यों और शिक्षा बोर्ड से आए विद्यार्थियों को स्कूलों में दाख़िला लेने दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो इस बारे में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड विशेष दिशा -निर्देश जारी किये गए हैं। बोर्ड की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को अलग -अलग स्कूलों से सुझाव प्राप्त हुए हैं और आ रही परेशानियों के संबंध में भी बताया गया है। जिस को ध्यान में रखते हुए बोर्ड की तरफ से पुराने दिशा -निर्देशों पर फिर विचार किया जा रहा है और इनको सरल किया जा रहा है जिससे स्कूलों को ओर राज्यों से आए विद्यार्थियों को दाख़िल करने के समय किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

पीएसईबी की तरफ से जारी नए निर्देशों मुताबिक जिन विद्यार्थियों ने जिस कक्षा में दाख़िला लेना है। उसके पास पिछली श्रेणी के पास होने का परिणाम कार्ड या ट्रांसफर सर्टिफिकेट (कोई एक डाकूमेंट) ही वैरीफायी करवाने की ज़रूरत नहीं होगी। इस संबंध में स्कूल प्रमुख सीबीऐसई या ओर राज्यों के बोर्ड की वैबसाईट पर जा कर स्कूल के बारे में वैरीफाइ कर सर्टिफिकेट जारी करने वाली संस्था /स्कूल बोर्ड से ऐफीलीएटिड है या नहीं और वेरीफाई करने उपरांत इस बारे में अपने रिकार्ड में  विवरण दर्ज कर दे। वहां विद्यार्थियों को लेकर कहा गया है कि जो विद्यार्थी दाखिल होने पर परिणाम कार्ड या ट्रांसफर सर्टिफिकेट किसी वजह के साथ न सकें तो उन विद्यार्थियों को प्रोविजनल दाख़िला दे दिया जाये परन्तु वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने से पहले उपरोक्त दोनों में से कोई एक सर्टिफिकेट संबंधित विद्यार्थी की तरफ से स्कूल प्रमुख को पेश किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News