PSEB ने 10वीं-12वीं की नई DateSheet की जारी, जानें अब किस दिन होंगे Exam
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 06:19 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा की है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली द्वारा पंजाब राज्य के विभिन्न जिलों व हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई थी। इसके कारण पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा तिथि 24-08-2023 और 25-08-2023 को होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अब स्थगित परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा की है। नई जारी डेट शीट के अनुसार, दसवीं कक्षा की परीक्षा जो 24-08-2023 को स्थगित कर दी गई थी वह अब 05-09-2023 (मंगलवार) को है और इसी तरह जो परीक्षा 25-08-2023 को स्थगित की गई थी वह पहले 06-09-2023 (बुधवार) को पहले जारी किए गए परीक्षा केंद्रों पर होगी।
इसी प्रकार कक्षा बारहवीं की 24-08-2023 को स्थगित परीक्षा अब 08-09-2023 (शुक्रवार) को तथा 25-08-2023 को स्थगित परीक्षा 11-09-2023 (सोमवार) को होगी। जारी डेटशीट के मुताबिक इन दोनों कैटेगरी की परीक्षाएं सुबह 10 बजे आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in और स्कूल लॉग-इन पर भी उपलब्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here