बेअदबी के मामले में यूट्यूबर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 09:19 AM (IST)

लुधियाना, तीन नवंबर (भाषा) गुरु ग्रंथ साहिब के कथित रूप से पन्ने फाड़ने और उन्हें सड़क पर फेंककर बेअदबी करने के मामले में यहां एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने इस हरकत को यूट्यूब पर डाल दिया जिसके बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया।

पुलिस ने गिरफ्तार युवक की पहचान लुधियाना के स्वतंत्र नगर निवासी सेवा सिंह के तौर पर की है जो बटाला के एक यूट्यूब चैनल के लिए काम करता है।

लुधियाना के पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल ने बताया कि सिंह ने रातोंरात मशहूर होने के लिए इस कृत्य को अंजाम दिया।

अग्रवाल ने बताया कि किसी समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News