भारत-पाक सीमा पर ‘उड़ती हुई वस्तु’ से गिराई गई सात किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 09:26 AM (IST)

अमृतसर, 20 जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से 7.25 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। ऐसी आशंका है कि मादक पदार्थ पड़ोसी देश द्वारा गिराया गया होगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि एक गश्ती दल ने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात को किसी उड़ती हुई चीज की आवाज सुनी थी। बयान में कहा गया, “सैनिकों ने किसी उड़ती हुई चीज से कुछ गिराए जाने की आवाज सुनी थी। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुबह व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया।”
जवानों ने उड़ती हुई वस्तु पर गोली चलाई और क्षेत्र में रौशनी भी की। बीएसएफ ने कहा कि हेरोइन के कुल सात पैकेट बरामद हुए जिनका वजन 7.25 किलोग्राम था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News