लुधियाना अदालत विस्फोट मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 12:11 AM (IST)

अमृतसर, 20 मई (भाषा) पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले साल लुधियाना जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट के सिलसिले में एक नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिला अदालत में 23 दिसंबर, 2021 को हुए विस्फोट मामले में पूर्व पुलिस हेड कांस्टेबल गगनदीप सिंह की शौचालय में बम लगाते समय मौत हो गई थी, जबकि छह अन्य घायल हो गए थे।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मोहनीश चावला ने अमृतसर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान धनो खुर्द गांव के सविंदर सिंह उर्फ भोला, चक अल्लाह बख्श गांव के दिलबाग सिंह उर्फ बग्गो, धनो खुर्द के हरप्रीत सिंह और पंजू कलाल गांव के सुरमुख सिंह के रूप में हुई है।

मामले में गिरफ्तार किये गये एक किशोर को लुधियाना के सुधार गृह में भेज दिया गया।

आईजीपी ने कहा कि जांच के दौरान दिलबाग सिंह ने खुलासा किया कि वह लुधियाना जिला अदालत परिसर विस्फोट मामले में शामिल था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News