जालंधर के पॉश इलाके में सरेआम वारदात, CCTV में खुला राज
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 11:32 AM (IST)
पंजाब डेस्क: महानगर में चोरी और लूटपाट का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के हाथ खाली के खाली है। वारदात होने के बाद पीड़ित लोग पुलिस थाने जाते हैं, शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी मायूस लौटते हैं। शिकायतें महज फाइलों में दब कर रह जाती हैं। अब ऐसा ही एक और मामला शहर के पॉश इलाका मॉडल टाउन से सामने आया है जहां चोरों ने सरेआम वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि एक वैन चालक प्रवीण कुमार यादव रोजाना की तरह कोरियर पार्सल देने मॉडल टाउन गया जहां उसने वैन खड़ी कर ग्राहक को पार्सल पकड़ाया और साइन करवाने लगा तो तभी 2 एक्टिवा सवार युवकों वैन का लॉक खोल पार्सल लेकर फरार हो गए। जब प्रवीण कुमार वापिस आया और वैन का दरवाजा खुला देखा तो होश उड़ गए। उसने देखा कि गाड़ी में से एक पार्सल गायब था। वैन चालक ने वहां लगे सी.सी.टी.वी. चैक किए तो सामने आया कि 2 एक्टिवा सवार युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले 2 एक्टिवा सवार युवकों ने इस पॉश इलाके में चोरी की वारदात की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here