फाइनांस कंपनी की सरेआम गुंडागर्दी, आटो चालक से किया यह सलूक

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 11:12 PM (IST)

जालंधर : शहर में एक निजी फाइनांस कंपनी जागीर फाइनांस द्वारा सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। बताया जा रहा है कि फाइनांस कंपनी के कारिंदों ने अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए एक आटो चालक को बंधक बना लिया तथा उसके साथ काफी मारपीट भी की। जब उक्त आटो चालक के परिजन शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो इन कारिंदों ने थाने में भी हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि विवाद पैसे की उगाही को लेकर पनपा है, जिसमें उक्त फाइनांस कंपनी ने आटो चालक से पैसे लेने थे, जिस कारण यह सारा हंगामा हुआ है। 

वहीं पीड़िता शोभा का कहना है कि फाइनांस कंपनी के कारिंदों द्वारा उसके बेटे को नाजायज तंग किया जा रहा है, जबकि पैसों का लेनदेन उसके पति के साथ था। पीड़िता का कहना है कि उसके बेटे को बिना वजह बंधक बनाया गया है। इसकी शिकायत पीड़िता ने थाना कैंट को दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बंधक बनाए गुरप्रीत को आफिस से छुड़ा लाई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News