Punjab: इस इलाके का पुल टूटने से 100 गांवों का टूटा सम्पर्क, जारी हुआ अलर्ट
punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 12:15 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में मानसून की दस्तक होते ही भारी बारिश के चलते जहां तापमान में गिरवाट देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में जलथल हो जाने से बाढ़ जैसी स्थिती बन जाने से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बता दें पंजाब के कई जिलों में मूसलादार बारिश से इकालों में पानी भर गया है और नवांशहर (शहीद भगत सिंह नगर) में गत शाम तक 57.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।
पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।जिला नवांशहर के कई इलाको में पानी भरा पड़ा हुआ है। काठगढ़ की खड्ड में पहाड़ों से भारी मात्रा में पानी आने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जानकारी मिली है कि काठगढ़ में भारी मात्रा में पनी आने से एक पुल बह गया है जिससे आसपास के करीब 100 गांवों का सम्पर्क टूट गया है। खड्डे में पानी का स्तर लगातार बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है कि कहीं उनका गांव बाढ़ की चपेट में न आल जाए। राज्य में मानसूल आए से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा हैं वहीं धान की फसल को काफी नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक भारी बारिश की संभावाना जताई है, जिसे लेकर आरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here