Punjab : 25 साल की लड़की का ट्रेन में मिला खून से लथपथ शव, फैली सनसनी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 05:40 PM (IST)

नाभा : फाजिल्का से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के बाथरूम में एक 25 वर्षीय लड़की का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। नाभा रेलवे पुलिस ने शव को ट्रेन से उतारकर जांच शुरू कर दी है। 

इस मौके पर पटियाला रेलवे पुलिस के डीएसपी जगमोहन सोही ने कहा कि हत्या के कारण इस शव को ट्रेन के बाथरूम में बंद कर दिया गया था, लेकिन इस लड़की की कोई पहचान नहीं हो पाई क्योंकि इसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। मृतक लड़की की बांह पर महाजन और दूसरी बांह पर एम.आर. लिखा पाया है। लड़की के माथे और गर्दन पर भी गहरे घाव थे। हम विभिन्न स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं, क्योंकि बीच में कई स्टेशन आते हैं। हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह लड़की ट्रेन में कहां से चढ़ी और उसके साथ कौन था। डीएसपी ने बताया कि इसमें कुछ सामान भी था, लेकिन अभी तक लड़की की पहचान नहीं हो सकी है। हम इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News