Punjab : नैशनल हाईवे पर पलटा मक्की से भरा कैंटर, बाल-बाल बचे लोग
punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 08:13 PM (IST)
खन्ना : खन्ना में नैशनल हाईवे पर गुलजार कालेज के पास हादसा हुआ। मक्की से भरा कैंटर बेकाबू होने के बाद फुटपाथ पर जा चढ़ा। इसके चलते कैंटर नैशनल हाईवे पर पलट गया। हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सड़क सुरक्षा फोर्स ने सिविल अस्पताल खन्ना भर्ती कराया। घायल की पहचान तरनतारन के झबाल के रहने वाले राजिंदर सिंह के तौर पर हुई है।
हादसे में कई राहगीर बाल बाल बचे। सड़क सुरक्षा फोर्स के ए.एस.आई. सुखदेव सिंह ने बताया कि तरनतारन से कैंटर में मक्की लोड करने के बाद राजिंदर सिंह कैंटर लेकर राजपुरा जा रहा था। गुलजार कालेज के पास कैंटर बेकाबू होकर पहले फुटपाथ पर चढ़ा और फिर पलट गया। मक्की से भरी बोरियां नेशनल हाईवे पर गिर गईं। जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल राजिंदर सिंह को सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। साथ ही क्रेन की मदद से नेशनल हाईवे पर पलटे कैंटर को हटवाया गया। मक्की से भरी बोरियां उठवाई गईं और यातायात को सुचारू बनाया गया।