पंजाब में बड़ा हादसा, बिछ गई ला+शें, भयानक बने हालात, देखें तस्वीरें...
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:43 PM (IST)
नंगल: नंगल के साथ लगते गांव ब्रह्मपुर के पास नंगल चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर एक बस और एक अर्टिगा कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई । इस हादसे में 2 लोगों की मौत जबकि कार सवार कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नंगल के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन गंभीर रूप से घायल 18 वर्षीय युवक की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
यहां यह भी बता दें कि एक निजी बस जो हिमाचल के मैक्लोडगंज से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थी और एक अर्टिगा कार जो दिल्ली से हिमाचल जा रही थी, हालांकि बस में सवार सभी यात्री ठीक बताए जा रहे हैं, जबकि कार में सवार 6 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो गई। पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच कर रही है।