Punjab : नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़, मरीजों के साथ किया जा रहा था यह सुलूक

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 06:00 PM (IST)

दोराहा (विनायक) : दोराहा थाना क्षेत्र के साथ सटे सरहिंद नहर के किनारे स्थित गांव नीलो खुर्द में नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में 17 मरीजों को अवैध रूप से बंदी बनाकर रखने तथा उनके पारिवारिक सदस्यों से भारी मात्रा में धन ऐंठने के आरोप में जिला पुलिस ने खन्ना के एस.एस.पी. डॉ. ज्योति यादव बैंस आईपीएस के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बंदी युवकों को मुक्त करवाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जबकि सेंटर मालिक तेजपाल सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गांव नीलो खुर्द, थाना समराला, जिला लुधियाना के खिलाफ धारा मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

इस घटना के संबंध में एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई डॉ. रवि दत्त एसएमओ, सीएचसी मनुपुर की शिकायत पर की है। उन्होंने बताया कि तेजपाल सिंह अपने आवासीय मकान के पीछे एक कमरे में मरीजों को जबरन बंधक बनाकर रखता था तथा उनके परिजनों से मोटी रकम वसूलता था। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आने पर उनके खिलाफ भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर पीड़ित परिवारों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News