पूर्व और मौजूदा विधायकों के खिलाफ मामलों की जांच को लेकर HC सख्त, दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 09:42 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमेश हांडा): पूर्व और मौजूदा सांसदों/विधायकों और अन्य गण्यमान्यों के खिलाफ दर्ज मामलों में जांच और ट्रायल पूरा होने में हो रही देरी पर हाईकोर्ट द्वारा तलब किए जाने पर पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के डी.जी.पी. हाईकोर्ट में पेश हुए।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों डी.जी.पी. को आदेश दिया कि वे अपने-अपने राज्य में पूर्व और मौजूदा सांसदो-विधायकों के खिलाफ चल रहे केसों के निपटारे में तेजी लाएं। जिन केसों की जांच अभी पूरी नहीं हुई है, उनकी जांच जल्द से जल्द पूरी की जाए। सुनवाई के दौरान पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव की तरफ से कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा गया कि पंजाब पुलिस इस मामले में गंभीर है और उसका परिणाम है कि जहां 4 जनवरी को 17 मामलों की जांच जारी थी, वह अब केवल 6 रह गई है।
डी.जी.पी. की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि पूर्व विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया, विधायक दलबीर सिंह, पूर्व विधायक हरदयाल कंबोज, विधायक मनतार सिंह बराड़, पूर्व विधायक सुंदर श्याम अरोड़ा व पूर्व विधायक साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ पुलिस जांच जारी है। कोर्ट को बताया गया कि 14 फरवरी तक 112 मामलों में ट्रायल जारी है।