Punjab : रांग साइड से ड्राइविंग करने वाले सावधान! पुलिस ले रही यह बड़ा Action

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 07:26 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर): दोमोरिया पुल रेल अंडरब्रिज को चौड़ा करने का कार्य पिछले करीब एक महीने से लगातार जारी है जिसके चलते रास्ता बंद किया गया है। घंटाघर को सिविल लाइन इलाके से जोड़ने में दोमोरिया पुल रेल अंडर ब्रिज एक अहम कड़ी था लेकिन अब सारे ट्रैफिक का बोझ लक्कड़ पुल रेल ओवरब्रिज पर आ गया है। ऐसे में लोग समय बचाने की खातिर भदौड़ हाऊस से रांग साइड ही लक्कड़ पुल रेल ओवरब्रिज पर चढ़ने लगे है, जिससे वहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या गहरा गई है तथा हादसे होने का भय से भी बना हुआ है।

इस समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह बोर्ड लगवा दिए हैं ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। अगर फिर भी लोग लोगों ने रांग साइड का मोह न त्यागा तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा उनके नो एंट्री में वाहन लेकर जाने के जुर्म में चालान किए जाएंगे जिसकी जुर्माना राशि 10 हजार रुपए है।

बता दे कि विंटर सीजन के चलते घंटाघर, चौड़ा बाजार में उसके आसपास के बाजारों में ग्राहकों की काफी भीड़ जुट रही है। इसी बीच घंटाघर इलाके को सिविल लाइन क्षेत्र से जोड़ने वाला दोमोरिया पुल रेल अंडर ब्रिज बंद होने के चलते ट्रैफिक जाम की समस्या गहरा चुकी है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा क्षेत्र में कर्मी और निर्माण कंपनी द्वारा वालंटियर भी लगाए गए हैं लेकिन उसका कोई खास नतीजा सामने नहीं आ रहा है। लोग बिना किसी डर के अपने वाहन रांग साइड पुल के ऊपर से लेकर जा रहे हैं। अब ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों से निपटने का मन बना चुकी है तथा उनके भारी जुर्माना राशि के चालान किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News