Punjab : नाबालिगों को शराब परोसने वाले सावधान! कई होटल व क्लब विभाग के निशाने पर

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 07:10 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब में नाबालिगों को शराब परोसने वाले होटल व क्लबों मालिकों के खिलाफ पुलिस का एक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि विभाग ने पिछले दो दिनों के दौरान अकेले लुधियाना शहर में ही 9 जगहों पर नाबालिगों को शराब परोसने के मामले पकड़े हैं। 

जानकारी अनुसार एक्साइज विभाग होटल, क्लब और पब में नाबालिग ग्राहकों को परोसी जाने वाली शराब को लेकर एक्शन मोड में आ गया है तथा शराब परोसने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई है। विभाग की तरफ से लुधियाना शहर में ही दो दिन चलाई गई स्पेशल ड्राइव में 9 जगह पर नाबालिगों को शराब परोसे जाने के मामले पकड़े हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके ध्यान में अकसर ये शिकायतें आती हैं कि होटल व क्लब मालिक नाबिलगों को भी शराब परोसने से नहीं कतराते तथा चंद पैसों की खातिर नाबालिगों को शराब की लत लगवाने से पीछे नहीं हटते। विभाग का कहना है कि लुधियाना के साथ-साथ अन्य शहरों में इस विशेष मुहिम को शुरू किया जाएगा तथा नाबालिगों को शराब पिलाने वाले होटल व क्लब मालिकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News