Punjab : दिल्ली-अमृतसर-कटरा Expressway को लेकर बड़ी Update

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 07:28 PM (IST)

पंजाब डेस्क : दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Amritsar-Katra Expressway) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पंजाब व हरियाणा को एक तरह से ये दिवाली का तोहफा ही दिया गया है, यानी कि देश का सबसे बड़ा हाईवे जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इससे पंजाब व हरियाणा के व्यापार को बड़ा लाभ होगा। 

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से पंजाब व हरियाणा के विभिन्न शहरों का सफर करने वालों को जल्दी ही बड़ी राहत मिलने जा रही है, जिससे इन राज्यों का सड़क का सफर आसान हो जाएगा। बताया जा रहा है कि हरियाणा से पंजाब सरहद तक 113 कि.मी. एक्सप्रेसवे (दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे) पूरी तरह से तैयार है। कहा जा रहा था कि इस हाईवे को दिवाली के बाद खोला जाएगा। 

देश के सबसे बड़े हाईवे के शुरू होने से जहां पंजाब के व्यापार को फायदा पहुंचेंगा वहीं जमीनों के रेट भी बढ़ेंगे। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, 669 कि.मी. का निर्माण कर रहा है। यानी सोनीपत से पंजाब बॉर्डर तक एक्सप्रेसवे पूरा हो चुका है। इसके शुरू होने से पंजाब की सीमा तक आसानी से आना-जाना संभव हो सकेगा। यह हाईवे पंजाब के ज्यादातर हिस्से से होकर गुजरेगा, लेकिन इसका काम थोड़ा धीमी गति से चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि इसकी साथ ही पूरा एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद दिल्ली से वैष्णो देवी तक का सफर आसान हो जाएगा। दिल्ली से अमृतसर जाने वालों को भी सुविधा होगी। दिल्ल से अमृतसर  पूरी दूरी तय करने में 8 घंटे लगते हैं, लेकिन एक्सप्रेसवे बनने के बाद अमृतसर की दूरी 4 घंटे में तय होगी। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जाना सुविधाजनक हो जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News