Punjab : पंजाब रेवन्यू ऑफिसर्ज की Strike को लेकर बड़ी UPdate, की यह घोषणा
punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 06:04 PM (IST)
लुधियाना (पंकज): पंजाब रेवन्यू ऑफिसर यूनियन के पंजाब प्रधान सुखचरण सिंह चन्नी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने वाली विजिलेंस बरनाला खिलाफ उतरे राज्य भर के रेवन्यू अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को भी सामूहिक छुट्टी लेकर अपने विरोध को जारी रखने की घोषणा की गई है, जिसके चलते 29 नवंबर को भी पंजाब में रेवन्यू अधिकारियो की हड़ताल जारी रहेगी !
बता दें कि बरनाला विजिलेंस द्वारा प्रधान चन्नी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो काबू करने का दावा किया गया था। बुधवार को हुई चन्नी की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए रेवन्यू ऑफिसर यूनियन ने वीरवार को राज्य भर में तैनात यूनियन सदस्यों तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सबरजिस्ट्रार और डीआरओ को रोष स्वरूप सामूहिक छुट्टी लेकर बरनाला विजिलेंस ऑफिस के बाहर पहुँचने के लिए कहा था। जहां पर उनकी तरफ से प्रधान चन्नी की हुई गिरफ्तारी को नजायज करार देते हुए विजिलेंस खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान यूनियन पदाधिकारियों की तरफ से मामले की सच्चाई को जानने के लिए विजिलेंस की हिरासत में प्रधान चन्नी से मिलने का प्रयास भी किया गया, लेकिन उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी गई। इससे गुस्से में आई यूनियन ने अपनी हड़ताल को और आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए शुक्रवार को भी सामूहिक छुट्टी लेने की घोषणा कर दी !