Punjab : सैनिकों पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, जान आप भी रह जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 06:44 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में सैनिकों पर फायरिंग मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार फरीदकोट सैनिकों पर फायरिंग करने वाला आरोपी सेना का ही जवान निकला। गौरतलब है कि, एक सप्ताह पहले 2 अप्रैल को फरीदकोट के गांव बेगूवाला में 2 सैनिकों पर फायरिंग की घटना सामने आई थी। फरीदकोट पुलिस ने इस मामले की खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी निरवैर सिंह सेना का ही जवान है और वह फिरोजपुर जिले का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि, आरोपी सेना का जवान इन दिनों पटियाला के नाभा में तैनात है। बता दें कि गत 2 अप्रैल को गांव बेगूवाला में सैन्य क्षेत्र के पास ड्यूटी कर रहे सेना के जवान नायक गुरजीत सिंह व नायक मनप्रीत सिंह पर फायरिंग का मामला सामने आया था। दोनों सैनिक स्कॉर्पियों में सवार होकर क्षेत्र में निगरानी कर रहे थे। इस बीच एक सफेद रंग की कार बहुत ही तेजी से पास निकली, जिसे सैनिकों द्वारा रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार तेजी से फरार हुआ। इस दौरान सैनिकों ने उसका 500 मीटर तक उसका पीछा किया। इसके बाद कार सवार ने आगे जाकर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली गाड़ी की ड्राइवर सीट व दूसरी टायर पर लगी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
इस मामले को लेकर थाना सदर फरीदकोट पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। मामले का खुलासा होने पर पुलिस नाभा टीम पहुंची और आरोपी सेना के जवान को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here